महिला की मौत के बाद गुस्साए परिजनों ने एसपी आवास के बाहर काटा हंगामा,

महिला की मौत के बाद गुस्साए परिजनों ने एसपी आवास के बाहर काटा हंगामा,

Share with
Views : 289
हरदोई। देहात कोतवाली इलाके में महिला की मौत के मामले में परिजनों ने हंगामा काटा है। पुलिस पर कार्रवाई ना करने का आरोप लगाकर महिला के परिजनों ने काफी देर तक एसपी आवास का घेराव किया। इस दौरान शहर कोतवाल ने पीड़ितों से हड़काते हुए रौब में बात की है। जिससे पुलिस की कार्रवाई पर सवालिया निशान उठ रहे है।
बताया गया कि कोतवाली देहात के महोलिया शिवपार में कल एक विवाहिता की मौत हो गई। जिसमें परिजनों ने दहेज के खातिर ससुरालियों पर हत्या करने का आरोप लगाया। माँं संदेवी गुप्ता के साथ परिजन जब पूनम गुप्ता की ससुराल पहुंचे तो उनको उसका शव जमीन पर पड़ा मिला। जिसके बाद वह बिगड़ गए उन्होंने कहा कि बिटिया को कैसे मार दिया। इस पर मृतका का पति देशदीपक गुप्ता, उसकी मां, बहन और पिता बिगड़ने लगे। इस दौरान पुलिस के सामने उन लोगों ने मृतका के परिजनों से मारपीट की पत्थर चलाए। जिससे आहत परिजनों ने कोतवाली देहात पुलिस से शिकायत की। जिसके बाद भी कार्रवाई ना होने से आहत परिजनों ने एसपी आवास का घेराव किया। तभी शहर कोतवाली पुलिस को भनक लगी तो वह मौके पर पहुंच गई। इस दौरान शहर कोतवाल संजय पांडेय पूरे रौब में दिखे। उन्होंने पीड़ितों को समझाने के बजाय उनको अपना रौब दिखाया। जिससे लोगों में आक्रोश व्याप्त हो गया फिर काफी देर समझाने के बाद कार्रवाई के आश्वासन पर परिजन मान गए। शहर कोतवाल की गुंडई किसी से छिपी नहीं है, इससे पहले भी एक पीड़ित को जोर से थप्पड़ मारा था। जिसका वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस विभाग की काफी किरकिरी हुई। वाबजूद इसके एसपी राजेश द्विवेदी ने कोई भी कार्रवाई करना मुनासिब नहीं समझा। इससे शहर कोतवाल के दिमाग और बढ़ गए फिर वह अपनी मनमर्जी से शहर में राज करने लगा। फिलहाल शहर कोतवाल की गुंडई का वीडियो वायरल होने के बाद लोगों में तमाम तरह की चर्चा आम है।
error: कॉपी नहीं होगा भाई खबर लिखना सिख ले