बलरामपुर हर्रैया थाना क्षेत्र के भड़सहिया बाजार मे दूध लेकर जा रही पिकअप ने साइकिल सवार को टक्कर मार

बलरामपुर हर्रैया थाना क्षेत्र के भड़सहिया बाजार मे दूध लेकर जा रही पिकअप ने साइकिल सवार को टक्कर मार

Share with
Views : 270
बलरामपुर हर्रैया थाना क्षेत्र के भड़सहिया बाजार मे दूध लेकर जा रही पिकअप ने साइकिल सवार को टक्कर मार दिया।, टक्कर लगने से साइकिल सवार बुरी तरह से घायल हो गया है। वाहन छोड़कर चालक फरार हो गया।लोगों ने एंबुलेंस  से घायल साइकिल सवार को जिला अस्पताल बलरामपुर में भर्ती कराया है।
ननकू , निबरे , मनोज का कहना है कि साइकिल सवार जंगली घास काटकर घर लौट रहा था।  हर्रैया बाजार से मणिपुर की तरफ जा रही पिकअप वाहन ने शाबान अली 40 वर्ष निवासी भडसहिया को टक्कर मार दिया। जिससे वह  घायल हो गया।थानाध्यक्ष हरैया अखिलेश कुमार पाण्डेय ने बताया कि घायल को परिवार जनों द्वारा  उपचार हेतु संयुक्त जिला अस्पताल बलरामपुर भेज गया है। पीड़ित द्वारा थाने पर सूचना नहीं दिया गया है।
error: कॉपी नहीं होगा भाई खबर लिखना सिख ले