अंतर्राष्ट्रीय मोटरसाइकिल चोरों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

अंतर्राष्ट्रीय मोटरसाइकिल चोरों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

Share with
Views : 266
सिद्धार्थनगर जिले की मोहाना थाना की पुलिस एवं एस ओ जी की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा जनपद में हुई बाइक चोरी की घटनाओं का सफल अनावरण करते हुए 2 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार अभियुक्तों के पास से 6 अदद मोटरसाइकिल बरामद हुई।आज चेकिंग के दौरान बर्डपुर के मेंखडवा नाला गौरा चिल्हिया मोड़ के पास से दोनों अभियुक्तों को चोरी की मोटरसाइकिल के साथ गिरफ्तार किया। वहीं 
गिरफ्तार दोनों अभियुक्त पड़ोसी राष्ट्र नेपाल के रहने वाले हैं। अभियुक्तों से पूछताछ में पता चला कि नेपाल से आकर सिद्धार्थनगर के अलग अलग बजारों व भीड़ भाड़ वाले स्थानों पर रेकी करके मस्टर चाभी लगाकर मोटरसाइकिल चोरी कर गुप्त स्थानों पर एकत्रित करते थे और बाद में उन्हें नेपाल ले जाकर बेचते थे।

error: कॉपी नहीं होगा भाई खबर लिखना सिख ले