डीएम ने किया अभ्युदय कोचिंग में स्मार्ट क्लास का उद्घाटन,छात्रो को दिया सफलता का टिप्स

डीएम ने किया अभ्युदय कोचिंग में स्मार्ट क्लास का उद्घाटन,छात्रो को दिया सफलता का टिप्स

Share with
Views : 267
बलरामपुर|  डीएम डॉ महेंद्र कुमार द्वारा डाइट में प्रतियोगी परीक्षाओं को तैयारी कर रहे छात्रों के लिए निशुल्क संचालित  अभ्युदय कोचिंग में स्मार्ट क्लास का उद्घाटन किया गया।
स्मार्ट क्लास में लाइव क्लास की सुविधा मिलेगी, जिससे की अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं के अभ्यर्थी भी पढ़ाई कर सकेंगे।इस दौरान डीएम से छात्रों ने परीक्षा की तैयारी कैसे करें, समय मैनेजमेंट कैसे करें, कितने घंटे पढ़ाई करें,परीक्षा को लेकर तनाव से कैसे निपटें, सिविल सर्विस में कौन से विषय चुने आदि सवाल पूछे। डीएम द्वारा छात्रों को विस्तार पूर्वक उनके सवालों का जवाब दिया गया एवं सफलता के टिप्स दिए गए। उन्होंने कहा कि समय को लेकर छात्र परेशान ना हो। 7 से 8 घंटे की पढ़ाई में सिविल सर्विसेज पास किया जा सकता है, केवल जरूरत है कि अपना एनर्जी केवल पढ़ाई में ही लगाया जाए अन्य चीजों से दूर रहा जाए। उन्होंने कहा कि उनके द्वारा समय-समय पर आकर छात्रों को क्लास दी जाएगी।इस दौरान मुख्य विकास अधिकारी संजीव कुमार मौर्य, समाज कल्याण अधिकारी एमपी सिंह, जिला विद्यालय निरीक्षक गोविंद राम, अभ्युदय कोचिंग के कोऑर्डिनेटर व अन्य संबंधित अधिकारी/कर्मचारीगण उपस्थित रहे।
error: कॉपी नहीं होगा भाई खबर लिखना सिख ले