अयोध्या के सौजन्य से मूल निवासी महापुरुषों की जीवन गाथा का रोचक और मनोरंजक ढंग से रंगारंग कार्यक्रम

अयोध्या के सौजन्य से मूल निवासी महापुरुषों की जीवन गाथा का रोचक और मनोरंजक ढंग से रंगारंग कार्यक्रम

Share with
Views : 160
जिला अयोध्या। जन चेतना संघ मुमताज नगर प्रिया क्षेत्र वासियों बड़े ही हर्ष के साथ आपको सूचित किया जाता है कि जन चेतना संघ मुमताज नगर अयोध्या के सौजन्य से मूल निवासी महापुरुषों की जीवन गाथा का रोचक और मनोरंजक ढंग से रंगारंग कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है इस तीन दिवसीय कार्यक्रम में मूल्य निवासी समाज के विभिन्न महापुरुषों की जीवन गाथा को मशहूर युवा महिला कलाकारों द्वारा भव्य वाहन शानदार आर्केस्ट्रा प्रोग्राम के साथ प्रदर्शित किया जाएगा। मुख्य अतिथि लोटल लाल निषाद अध्यक्ष जेपी शर्मा  उपाध्यक्ष पन्नालाल पासवान नरेंद्र रावत मोहम्मद शकील महामंत्री प्रधान  अमरनाथ यादव प्रधान मुमताज नगर मंत्री गया प्रसाद चंद्रिका प्रसाद पाल रामदयाल राम गरीब रावत कोच अध्यक्ष राम निहोर निषाद      सहकोषाअध्यक्ष बुधराम विश्वकर्मा मीडिया प्रबंधन दीपक कुमार संदीप गुप्ता सह मीडिया प्रबंधन शैलेंद्र यादव इंद्रजीत मौर्य प्रियांशु मौर्य   कार्याकारिणी सदस्य मेराज अहमद दिनेश कुमार निषाद हनुमान प्रसाद।   सोमई रावत बच्चन लाल गौरव प्रजापति शिवपूजन राम गोविंद एम पी केक वाला राजेश पासवान
error: कॉपी नहीं होगा भाई खबर लिखना सिख ले