जनपद बलरामपुर में दर्दनाक सड़क हादसा

जनपद बलरामपुर में दर्दनाक सड़क हादसा

Share with
Views : 222
बलरामपुर जनपद में N H 730 हाईवे पर ग्राम बिजलीपुर हाईवे पर पलक झपकते ही हादसा हो गया
वहां पर प्रत्यक्ष दर्शियों द्वारा बताया गया यह लोग जा रहे थे पीछे से ट्रैक्टर ट्राली ने टक्कर मार दी और हादसा हो गया ट्रैक्टर ट्राली  ग्राम  sekhuiya की बताई जा रही है बाइक पर दो लोग सवार थे एक की मौके पर ही मृत्यु हो गई एक गंभीर रूप से घायल हो गई वह महिला थी  
 स्थानीय लोग ने यह भी बताया कि ग्राम sekhuiya  के अंगद का लड़का ट्रैक्टर ट्राली  चला रहा था मौके पर ट्राली को खड़ा कर   वहां से भाग गया। थाना कोतवाली नगर के पुलिस को सूचना मिला। मौके पर आकर घटना स्थल  की जांच किया और पोस्टमार्टम को बॉडी भेज दिया गया मृतक ग्राम पंचायत  लोहेपनिया का निवासी है
संवाददाता संतोष कुमार
error: कॉपी नहीं होगा भाई खबर लिखना सिख ले