बलरामपुर थाना गौरा चौराहा अन्तर्गत अवैध सम्बन्धों के शक में अधेड़ व्यक्ति राजकुमार वर्मा की सोमवार को
बलरामपुर थाना गौरा चौराहा अन्तर्गत अवैध सम्बन्धों के शक में अधेड़ व्यक्ति राजकुमार वर्मा की सोमवार को पीट पीट कर हत्या करने वाले अभियुक्तों को गौरा चौराहा थाना पुलिस टीम ने 24 घण्टे के अंदर किया गिरफ्तार
मुकदमा अपराध संख्या 115/23 धारा 302 भादवि0 थाना गौरा चौराहा जनपद से संबंधित अभियुक्त को थानाध्यक्ष तेजनरायन गुप्ता के नेतृत्व में आज दिनांक 19.09.23 को सिंघवापुर मोड़ के पास से थानाध्यक्ष गौरा चौराहा मय हमराह उ0नि0 कमलेश कुमार यादव उ0नि0 किसलय मिश्रा मय हमराह हे0का0 प्रभात कुमार यादव व जितेंद्र कुमार, का0 मुकेश कुमार यादव व म0का0 साक्षी राज द्वारा मु0 अपराध संख्या 115/23 धारा 302 भादवि0 थाना गौरा चौराहा जनपद बलरामपुर से सम्बंधित वांछित अभियुक्त 1. साधु उर्फ हग्गन पासवान पुत्र तुलसी पासवान 2. निर्मला पासवान पत्नी साधु उर्फ हग्गन पासवान 3. रामबरन पासवान पुत्र तुलसी पासवान निवासीगण ग्राम भुसैलवा थाना गौरा चौराहा जनपद बलरामपुर को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार वांछित अभियुक्त उपरोक्त को मा0 न्यायालय रवाना किया गया।