अतिक्रमण की शिकायत दर्ज करवाई ललित गुप्ता श्री गौसेवा धाम गरबोलिया

अतिक्रमण की शिकायत दर्ज करवाई ललित गुप्ता श्री गौसेवा धाम गरबोलिया

Share with
Views : 160
मनोहर थाना आज ग्राम पंचायत कोलूखेड़ी मालियान के ग्राम - बलबटपुरा के सभी ग्रामवासियों ने मुझे कहा कि चारागाह भूमि पर व्यक्ति विशेष द्वारा अतिक्रमण करने से गांव के मवेशियों एवं गौमाताओं को विचरण में समस्या हो रही है।
और मुझे तहसील कार्यालय एवं वन विभाग मनोहरथाना में लेकर गए इस पर तहसीलदार मनोहरथाना और वनविभाग मनोहरथाना द्वारा शीघ्र हीं जाप्ते के साथ मौके पर पहुंचकर कार्रवाई शुरू की।
मनोहर थाना तहसील के हर गांव में बढ़ रहा है अतिक्रमण आए दिन हो रही है शिकायत ललित गुप्ता मनोहर थाना काश्तकारों के साथ तहसील कार्यालय मनोहर थाना और वनविभाग कार्यालय मनोहर थाना पहुंचकर शिकायत दर्ज करवाई व कस्तकारो की गौमाताओ की चारागाह जमीन को अतिक्रमण से मुक्त करवाई।
error: कॉपी नहीं होगा भाई खबर लिखना सिख ले