संपत्ती संबंधी अपराधों मे शिवपुरी पुलिस की सक्रिय कार्यवाही

संपत्ती संबंधी अपराधों मे शिवपुरी पुलिस की सक्रिय कार्यवाही

Share with
Views : 175
पुलिस अधीक्षक शिवपुरी श्री रघुवंश सिंह भदौरिया के निर्देशन मे चलाये जा रहे सम्पति सबंधी अपराधों की रोकथाम एवं अपराधों मे आरोपियों की धरपकड़ हेतु अभियान चलाया जा रहा है, पुलिस अधीक्षक द्वारा आगामी चुनावों के चलते समस्त थाना प्रभारियों को आरोपियों पर कार्यवाही हेतु आवश्यक निर्देश दिये जा रहे हैं । उक्त निर्देशों के पालन मे अतिरिक्त पुलि अधीक्षक शिवपुरी श्री संजीव मुले एवं एसडीओपी करैरा श्री शिवनारायण मुकाती के मार्गदर्शन मे थाना प्रभारी नरवर द्वारा सम्पति सवंधी अपराधों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही करते हुये आज दिनांक 22.9.2023 को फरियादी प्रेम सिह कुशबाह पुत्र गोविन्द सिह कुशबाह निवासी बार्ड क्र 01 तलैया ने रात्रि मे वंजारी माता मंदिर पर से पाँच घन्टे पीतल के बड़े एवं छं घन्टे पीतल के छोटे एवं चडोत्री के दस जोडी चाँदी के विछिया एवं एक जोडी चाँदी की तोडिया एवं दो शेर पीतल के एक माता की मूर्ति पीतल की एवं चडोत्री के 1100 रु नगदी के लगभग चोरी होने के सबंध मे रिपोर्ट की थी जिस पर से अप. क्र 252 / 23 धारा 457.380 भादवि का कायम कर विवेचना लिया गया एंव उक्त दिनांक को ही फरियादी कल्याणसिह बैरागी पुत्र लखनदास बैरागी उम्र 55 साल निवासी वार्ड क्र. 14 सिकन्दरपुर नरवर ने हमराह अपने मोहल्ले के धोनी गुर्जर के उपस्थित थाना आकर जुवानी रिपोर्ट किया की दिनाँक 20.09.23 को रात्रि मे अंगोली चक राम जानकी मन्दिर से पीतल के दो घन्टे बडे एवं तीन घन्टा छोटे, एक नारायणजी की मूर्ती तामे की, एवं एक गणेशजी की मूर्ती तामे की, श्रीकृष्णजी की मूर्ती पीतल की मूरली चांदी की सहित, एक पीतल का गिलाश, एक पीतल की राधाजी की मूर्ती, एक बंशीबाले की पीतल की मूर्ती छोटीबाली, दो मूर्ती पीतल की ठाकुरजी की छोटी बाली, एक मूर्ती पीतल की हनुमान जी की छोटी बाली, दो आरती बाले दीपक पीतल के, दो आरती की घन्टी पीतल की, एक पीतल का छोटा स्टेंड एवं दो चांदी के छोटे मुकुट एवं दो शंक एक बडा एक छोटा को अज्ञात चोर रामजानकी मंदिर का रात्रि में ताला तोडकर चोरी हो जाने की रिपोर्ट की थी उक्त रिपोर्ट पर से अप. क्र 253/23 धारा 457.380 भादवि का कायम कर विवेचला मे लिया गया । दौराने विवेचना आज दिनांक 22.09.2023 को मुखविर की सूचना पर से संदेही गुलाब कुशबाह पुत्र बालगोविन्द कुशबाह उम्र 28 साल निवासी ग्राम जोरा थाना भितरवार को सिन्ध नदी के पुल पर से गिरफ्तार कर पूछताछ की गयी तो उसने दोनो मन्दिर मे चोरी करना स्वीकार किया एवं उसके कब्जे से चोरी गया मसरूका बरामद किया गया आरोपी को जे. आर. पर माननीय न्यायालय करैरा में पेश किया जाकर उप जेल करैरा में दाखिल किया गया है । थाना प्रभारी नरवर व्दारा तत्परता से कार्यवाही करते हुये वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में टीम गठित कर चोरी गई मशरूका को मात्र 24 घंटे के अंदर बरामद किया जाकर आरोपी को गिरफ्तार किया गया है । उक्त दोनो अपराध मे आरोपी से कुल लगभग 1 लाख रूपये का मसरूका बरामद किया गया है उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी निरी. नरेन्द्र सिह कुशबाह, उप निरी. दीपक शर्मा, सउनि अजय पटेल, सउनि आर. एस चौकोटिया का.वा.स.उ.नि. अरविन्द्र सगर, का. वा. प्र. आर. 891 डैनी कुमार, आर. 876 संतोष, आर. 112 हुकुम खाँन, आर. 809 अवदेश रावत, आर. 743 सुनील, आर. 321 महेन्द्र कुशबाह की सराहनीय भूमिका रही है।
error: कॉपी नहीं होगा भाई खबर लिखना सिख ले