रीवा के त्योंथर में भाजपा के वरिष्ठ नेता देवेंद्र सिंह द्वारा चलाए गए रक्षासूत्र अभियान हुआ सम्पन्न
रीवा जिले के त्योंथर विधानसभा में भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व प्रदेश कार्यसमिति सदस्य देवेंद्र सिंह द्वारा इस वर्ष रक्षाबंधन पर्व के अंतर्गत पिछले एक माह से जारी रक्षासूत्र अभियान समापन हो चुका है,... इस दौरान विधानसभा के लगभग- लगभग समस्त ग्राम पंचायतों में पहुंचकर भाजपा के वरिष्ठ नेता देवेंद्र सिंह द्वारा 21000 आदिवासी हरिजन बहनों से रक्षासूत्र बंधवाया है,... भाजपा के वरिष्ठ नेता देवेंद्र सिंह का कहना है कि अपना सपना सुंदर त्योंथर के संकल्प के साथ विभिन्न सामाजिक कार्य किया जा रहा हैं,... वहीं पिछले 7 वर्षों से यह रक्षा सूत्र अभियान निरंतर चल रहा है व पिछले तीन वर्षों से इस अभियान को अत्यधिक गति देने का प्रयास किया गया है। इसके साथ ही भाई के नाते रक्षा सुरक्षा का वचन देते हुए सभी बहनों से उनके खुशहाली हेतु तीन संकल्प दिलाया गया है। जिसमें प्रथम संकल्प बच्चों को शिक्षित करना, दूसरा संकल्प परिवार के सभी सदस्यों को नशे से दूर रखने एवं तीसरा संकल्प स्वच्छता के प्रति जागरूक रहकर घर गांव को गंदगी से मुक्त करने पर संकल्प दिलाया है,... देवेंद्र सिंह द्वारा कहा गया कि हर गरीब दुखी पीड़ित वर्ग का बच्चा खुशहाल हो एवं उनका भविष्य बेहतर हो इसी उद्देश्य के साथ समाज में गिलहरी के भांति अपनी भूमिका निभा रहे हैं।