आगामी त्योहारों एवं विधानसभा चुनावों के मद्देनजर जिला कलेक्टर शिवपुरी एवं पुलिस अधीक्षक शिवपुरी द्वा

आगामी त्योहारों एवं विधानसभा चुनावों के मद्देनजर जिला कलेक्टर शिवपुरी एवं पुलिस अधीक्षक शिवपुरी द्वा

Share with
Views : 174
आज दिनांक 23-09-23 को जिला एवं पुलिस प्रशासन द्वारा शांति समिति की मीटिंग आयोजित की गई, जिसमे जिलाधीश श्री रवीन्द्र चौधरी, पुलिस अधीक्षक श्री रघुवंश सिंह सहित प्रमुख विभागों के अधिकारी, सभी समाजों के गणमान्य नागरिक  में हाहिल सभी समाजो के गणमान्य नागरिक एवं शांति समिति के सदस्य 340 उपस्थित हुये । इस बैठक में आगामी त्योहारों को शांति एवं सद्‌भाव पूर्ण मानये जाने हेतु चर्चा की गयी, जिसके समी लोगों ने अपनी सहमति दी, जिसके तहत मुस्लिम समाज द्वारा प्रात: 8.00 बजे से 2:00 बजे तक ईद मिलाद उन नवी का जलूम निकाला जावेगा एवं प्रशासन द्वारा दी गई अनुमति की अवधि में समापन किया जावेगा । इसी प्रकार 2.00 बजे से जैन समाज का जुलूस निकाला जवेगा जो 6.00 वजे शाम तक जमाप्त होगा । इसके साथ ही गणेश विसर्जन हेतु अनतंचतुर्दशी का कार्यक्रम कस्टम गेट पर संपन्न होगा । जिसके लिये जलाशयों पर सुरक्षा के इंतेजाम, रोशनी, सड़को पर गड्डे एवं पानी, आदि के संवंध में कार्य किये जाने हेतु संवंधित विभागों को निर्देश जारी किये गये हैं । कलेक्टर शिवपुरी एवं पुलिस अधीक्षक शिवपुरी द्वारा समस्त आमजन से अपील की है कि आगामी त्योहारों एवं चुनावों मे शांति व्यवस्था बनाये रखें व आपसी मेल जोल व सदभावना के साथ त्योहारों को मनाये । यदि कोई व्यक्त शांति सदभाव को बिगाड़ता है तो उसके खिलाफ शख्त से शख्त कानूनी कार्यवाही की जावेगी ।
error: कॉपी नहीं होगा भाई खबर लिखना सिख ले