प्रधानमंत्री ने वाराणसी में नारी शक्ति वंदन-अभिनन्दन कार्यक्रम को सम्बोधित किया

प्रधानमंत्री ने वाराणसी में नारी शक्ति वंदन-अभिनन्दन कार्यक्रम को सम्बोधित किया

Share with
Views : 159
प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व एवं मार्गदर्शन में जी-20 सम्मेलन का सफलतम और 
अभूतपूर्व समापन, चंद्रयान-03 की चंद्रमा पर सफलतम लैंडिंग, 
आदित्य एल-01 के सफल प्रक्षेपण का कार्य सम्पन्न हुआ
लखनऊ : 23 सितम्बर, 2023
प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने कहा कि नारी शक्ति वंदन अधिनियम व्यापक विजन वाला कानून है। इस कानून की ताकत से समाज से लेकर परिवार तक हर स्तर पर महिलाओं को आगे बढ़ने के अवसर मिलेंगे। लोकसभा और विधानसभाओं में महिलाओं की उपस्थिति बढ़ेगी। हमें ऐसा समाज तैयार करना है, जिसमें नारी को आगे बढ़ने के लिए किसी के सहयोग की जरूरत ना पड़े। इसके लिए कानूनी प्रयास जारी हैं और सांस्कृतिक मूल्यों को भी मजबूत करना जरूरी है। इसलिए इस कानून का नाम नारी शक्ति वंदन अधिनियम रखा गया है। नारी शक्ति वंदन अधिनियम ने इस बार नवरात्रि के उत्साह को कई गुना बढ़ा दिया है। उन्होंने इस उपलब्धि के लिए काशी की पवित्र धरती से देशभर की माताओं-बहनों को बधाई दी।
प्रधानमंत्री जी आज यहां सम्पूर्णानन्द संस्कृत विश्वविद्यालय, वाराणसी में नारी शक्ति वंदन-अभिनन्दन कार्यक्रम में अपने विचार व्यक्त कर रहे थे। उन्होंने कहा कि यह कानून तीन दशकों से लटका हुआ था। लेकिन आज आप सभी मातृशक्ति की ही ताकत है कि संसद के दोनों सदनों में यह अधिनियम रिकॉर्ड वोटों से पारित हुआ है। आपके आशीर्वाद से इसका सौभाग्य आपकी काशी के सांसद को मिला है। इसलिए संसद में नारी शक्ति वंदन अधिनियम जैसा ऐतिहासिक कानून पास होने के बाद सबसे पहले काशी में आप सबका आशीर्वाद लेने आया हूं। यह मेरा सौभाग्य है, कि आज इतनी बड़ी तादाद में काशी और पूर्वांचल की मातृशक्ति हमें आशीर्वाद दे रही हैं। 
प्रधानमंत्री जी ने कहा कि हमारी काशी माता कुष्मांडा, माता श्रृंगारगौरी, माता अन्नपूर्णा और मां गंगा की पावन नगरी है। यहां के कण-कण में मातृशक्ति की महिमा जुड़ी हुई है। विंध्यवासिनी देवी भी बनारस से बहुत दूर नहीं हैं। काशी नगरी देवी अहिल्याबाई होलकर के पुण्य कार्यों और प्रबंध कौशल की भी साक्षी रही है। नारी का नेतृत्व बाकी दुनिया के लिए एक आधुनिक व्यवस्था हो सकती है, लेकिन हम तो महादेव से पहले माँ पार्वती और माँ गंगा को प्रणाम करने वाले लोग हैं। हमारी काशी रानी लक्ष्मीबाई जैसी वीरांगना की जन्मभूमि भी है। आजादी की लड़ाई में लक्ष्मीबाई जैसी वीरांगनाओं से लेकर आधुनिक भारत में मिशन चंद्रयान को लीड करने वाली महिला वैज्ञानिकों तक नारी नेतृत्व का सामर्थ्य क्या होता है, यह हमने हर कालखंड में साबित किया है। 
हमने बीते 09 वर्षों में महिलाओं के जीवन, उनके सपनों को केंद्र में रखकर काम किया। किसी को स्वास्थ्य बीमा का लाभ मिल रहा है, किसी को घर मिल गया है, रेहड़ी-पटरी वालों को बैंक से लोन मिल गया। माताओं-बहनों के लिए जो कार्य हो रहे हैं, वह देश की शक्ति बढ़ा रहे हैं। जनपद वाराणसी में 02 लाख 30 हजार से ज्यादा महिलाओं को प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना का लाभ मिला है। प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना की लाभार्थी महिलाओं को अब प्रति सिलेंडर सरकार से 400 रुपये की सब्सिडी मिल रही है। 
error: कॉपी नहीं होगा भाई खबर लिखना सिख ले