शिवपुरी पुलिस की सम्पत्ती संबंधी एवं गंभीर अपराधों मे कार्यवाही जारी

शिवपुरी पुलिस की सम्पत्ती संबंधी एवं गंभीर अपराधों मे कार्यवाही जारी

Share with
Views : 157
आगामी विधानसभा चुनाव को दृष्टिगत रखते हुए पुलिस अधीक्षक शिवपुरी श्री रघुवंश सिहं भदौरिया द्वारा ईनामी फरारी बदमाशो, स्थाई वारंटियो एवं संगठित गिरोह व सम्पत्ति सम्वन्धी अपराधियों की धरपकड़ हेतू जिले में विशेष अभियान चलाया जा रहा है उक्त अभियान के तहत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री संजीव मुले एवं नगर पुलिस अधीक्षक शिवपुरी के प्रभार में श्री सुजीत सिहं भदौरिया सतत मार्गदर्शन में दिनाकं 28.09.2023 को थाना प्रभारी सतनवाडा उनि. राज कुमार सिहं चाहर को जरिये मुखविर सूचना प्राप्त हुई कि हबैली होटल से आगे शिवपुरी रोड़ पर एक खेत की बाउण्ड्री बाल के पास एक अर्टिगा कार जिसमें 06 बदमाश बैठे हैं जो पास के ही इण्डियन ओयल पेट्रोल पम्प पर डकैती की योजना बना रहे हैं, उक्त सूचना पर से थाना सतनवाड़ा पुलिस के द्वारा दबिश देकर सूझबूझ से 06 बदमाशों को घेराबंदी कर पकड़ लिया जिनसें एक 315 बोर का देशी कट्टा मय चार जिंदा राउण्ड, दो लोहे के कटर, एक लोहे की सब्बलिया, एक बेसबॉल का जडाऊदार डंडा, एक लोहे का हाथ से बना चाकू एवं एक अर्टिगा कार को जप्त किया गया एवं आरोपीगणों को गिरफ्तार किया गया । थाना सतनबाड़ा पर अपराध क्रमांक- 134 / 2023 धारा 399, 400, 402 भादवि. 25/ 27, 25 बी आर्म्स एक्ट, 11/13 एमपीडीवीपीके एक्ट का पंजीबद्द किया गया । आरोपीगणो सें पूर्व मे कहां कहां और कब डकैतियां की हैं के सम्वन्ध में पूछताछ की जा रही है।
उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी सतनवाडा उनि. राज कुमार सिंह चाहर, सउनि बृजेन्द्र पाठक, सउनि रफीक मोहम्मद, प्रआर. 336 नीरज सेंगर, प्रआर. 134 सुरेन्द्र सिह सुमन, आर. 1128 आसिफ खान , आर. 521 सौरभ राजावत, आर. 1034 दीपक किरार, आर. 780 विमलेश शाक्य, आर. 1103 उमेश लोधी, आर. 301 विमल वोहरे, आर. 1164 शिवराज धाकड, आर. 674 रामनिवास गुर्जर, आर.चालक 117 रामअवतार गुर्जर का सराहनीय योगदान रहा है।
error: कॉपी नहीं होगा भाई खबर लिखना सिख ले