श्रीमद् भागवत सप्ताह ज्ञान यज्ञ

श्रीमद् भागवत सप्ताह ज्ञान यज्ञ

Share with
Views : 168
श्री हीरा भोमिया जी महाराज के सिद्ध स्थान पर कथा व्यास पंडित श्री आशीष जी महाराज के मुखारविंद से संगीतमय श्रीमद् भागवत सप्ताह ज्ञान यज्ञ विगत सात दिनों से चल रही कथा
सप्तम दिवस में सुदामा चरित की कथा श्रवण कराई परम पूज्य पंडित श्री आशीष जी महाराज ने बताया कि भगवान कृष्ण सुदामा में कितना प्रेम था कि वह बिना बताए उनकी सारी परेशानी को समझ जाते थे भगवान कृष्ण और सुदामा की मित्रता को देखकर हमारे जीवन में यह बात उतारना चाहिए की निस्वार्थ भाव से भगवान की पूजा और प्रेम करते रहो जैसे सुदामा जी को इतना कहे बिना पूछे सब कुछ दे दिया था इसी तरह तुम्हारे जीवन की भी सारी समस्याएं और आपके जीवन में भगवान आनंद कर देंगे  और भारी संख्या में श्रद्धालुओं ने कथा श्रवण कीआचार्य पंडित श्री माधव कृष्ण महाराज ने वैदिक मंत्रों से विधि विधान से पाठ पूजन हवन पूर्णाहुति कार्य संपन्न कराया. आयोजक, ग्राम श्रीरंगपुर माबईपुर पपावन बोरखेड़ा समस्त ग्रामवासी
error: कॉपी नहीं होगा भाई खबर लिखना सिख ले