श्रीमद् भागवत सप्ताह ज्ञान यज्ञ
श्री हीरा भोमिया जी महाराज के सिद्ध स्थान पर कथा व्यास पंडित श्री आशीष जी महाराज के मुखारविंद से संगीतमय श्रीमद् भागवत सप्ताह ज्ञान यज्ञ विगत सात दिनों से चल रही कथा
सप्तम दिवस में सुदामा चरित की कथा श्रवण कराई परम पूज्य पंडित श्री आशीष जी महाराज ने बताया कि भगवान कृष्ण सुदामा में कितना प्रेम था कि वह बिना बताए उनकी सारी परेशानी को समझ जाते थे भगवान कृष्ण और सुदामा की मित्रता को देखकर हमारे जीवन में यह बात उतारना चाहिए की निस्वार्थ भाव से भगवान की पूजा और प्रेम करते रहो जैसे सुदामा जी को इतना कहे बिना पूछे सब कुछ दे दिया था इसी तरह तुम्हारे जीवन की भी सारी समस्याएं और आपके जीवन में भगवान आनंद कर देंगे और भारी संख्या में श्रद्धालुओं ने कथा श्रवण कीआचार्य पंडित श्री माधव कृष्ण महाराज ने वैदिक मंत्रों से विधि विधान से पाठ पूजन हवन पूर्णाहुति कार्य संपन्न कराया. आयोजक, ग्राम श्रीरंगपुर माबईपुर पपावन बोरखेड़ा समस्त ग्रामवासी