मध्यप्रदेश में आगामी विधानसभा चुनावों को लेकर चुनावी सरगर्मियां शुरू
मध्यप्रदेश में आगामी विधानसभा चुनावों को लेकर चुनावी सरगर्मियां शुरू हो गई है। प्रत्याशी अपने-अपने क्षेत्र में जनसंपर्क और प्रचार प्रसार में जुट गए हैं। राघोगढ़ विजयपुर विधानसभा क्षेत्र में भाजपा प्रत्याशी श्री हिरेंद्र सिंह उर्फ बंटी बना जी ने रविवार शाम को विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न गांव में जनसंपर्क किया और आमसभा को संबोधित किया।पूर्व पार्षद ओमप्रकाश धाकड़ , प्रदीप शर्मा ने बताया कि रविवार देर शाम ग्राम विजयपुर में आयोजित जनसभा में लोकप्रिय प्रत्याशी हिरेंद्र बना ने क्षेत्र के लोगों को केंद्र सरकार व भाजपा सरकार की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं के बारे में जानकारी देते हुए समर्थन मांगा। इसी के साथ आने को कांग्रेस कार्यकर्ताओं और युवाओं ने भाजपा प्रत्याशी हिरेंद्र सिंह के नेतृत्व में भाजपा की सदस्यता ग्रहण की इस दौरान बड़ी संख्या में भाजपा समर्थक और ग्रामवासी मौजूद रहे। इस दौरान श्री लाल बब्बा, राम प्रसाद साहू,हुकुम धाकड़, महेंद्र, हरिसिंह, प्रवीण, रवि, बंटी यादव , महेंद्र यादव अनिल संजीव कुलदीप समेत दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित रहे।