बिधूड़ी -राणा पूंजा की एक करोड़ की मूर्ति का किया अनावरण

बिधूड़ी -राणा पूंजा की एक करोड़ की मूर्ति का किया अनावरण

Share with
Views : 165
मेवाड़ के वीरांे की शौर्य गाथाएं जन- जन तक पहुंचानी होगी। राणा पूंजा नहीं होते तो शायद महाराणा प्रताप की जीत आसां नहीं होती। यह बात रावतभाटा में राणा पंूजा स्टेडियम में महात्मा गांधी जयंती पर सोमवार को मूर्ति अनावरण समारोह में विधायक राजेन्द्र सिंह बिधूड़ी ने कहीं।राणा पूंजा की 1 करोड़ की मूर्ति का अनावरण करते हुए मुख्य अतिथि कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव वीरेंद्र सिंह राठौड़ ने कहा कि महापुरुषों की मूर्ति के अनावरण का कार्य युगों-युगों तक याद रहेगा। विधायक की कार्यशीलता व समर्पण समारोह में मौजूद भीड़ खुद बयां कर रही है। अध्यक्षता करते हुए विधायक बिधूड़ी ने कहा कि विकास के लिए हमने 100 करोड़ के डेम बनाए। बिजली की समस्या दूर करी। कृषि और नर्सिंग कॉलेज खोलें। राणा पूंजा की वीरगाथा समाज के लिए प्रेरणा है। रावतभाटा को जिला बनाने की मांग गंूजी।  सरकार विकास के बल पर रिपीट होगी  विशिष्ट अतिथि जिलाध्यक्ष भैरूलाल चैधरी ने कहा कि मेवाड़ की जनता के विश्वास व विकास कार्यों के बल पर प्रदेश में कांग्रेस सरकार रिपीट होगी। समारोह को रावतभाटा पालिकाध्यक्ष दीपिका तिल्लानी, बैंगू पालिकाध्यक्ष रंजना शर्मा, बैंगू ब्लॉक अध्यक्ष परमेश्वर जाट, कालू भील, शंकर बुनकर, पालिका उपाध्यक्ष प्रकाश देवड़ा, राणा पूंजा भील समाज के अध्यक्ष अमरलाल भील आदि ने संबोधित किया।यह भी रहे मंचासीन ...
 कार्यक्रम में पालिका प्रतिनिधि धर्मेंद्र तिल्लानी, प्रधान रविंद्र राणा, ललित बैरागी, राधेश्याम धाकड़, कमल बोहरा, महिला अध्यक्ष ज्योति पारेता, शंकर पुरोहित समेत अन्य पार्टी पदाधिकारी मौजूद थे। संचालन मोहम्मद हनीफ ने किया।वाहन रैली के रूप में काफिला गुजरता रहा रावतभाटा, बैंगू, कुंडाल, जावदा समेत जिले के सैकड़ांे पदाधिकारी कार्यकर्ता दर्जनों बसों, जीप-कारों व मोटरसाइकिलों से नगर के प्रमुख मार्ग से रैली के रूप में होते हुए समारोह स्थल पहुंचे। 
 
error: कॉपी नहीं होगा भाई खबर लिखना सिख ले