कानपुर देहात में जिला प्रशासन व पत्रकारों के बीच हुआ टूर्नामेंट मैच

कानपुर देहात में जिला प्रशासन व पत्रकारों के बीच हुआ टूर्नामेंट मैच

Share with
Views : 174
जिला प्रशासन व पत्रकारों के बीच हुआ टूर्नामेंट मैच,टूर्नामेंट मैच में एक तरफ मीडिया दूसरी तरफ जिला प्रशासन का हुआ महा मुकाबला,मीडिया टीम ने जिला प्रशासन को  7 विकटो से मैच हराया,जिला प्रशासन ने टॉस जीतकर पहले की थी बैटिंग,15 ओवरों में जिला प्रशासन ने 9 विकेट खोकर 119 रन बनाए,दूसरी पारी खेलने आये मीडिया टीम ने 11.1 ओवरों में 120 रन बनाकर जीत की हासिल,मैच जीतने के बाद मीडिया टीम के योगेश सिंह ने हासिल किया मैन आफ द मैचजिला प्रशासन की टीम में एडीएम सहित कई प्रशासनिक अधिकारी थे शामिल,
कानपुर देहात क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा कराया गया है टूर्नामेंट,जनपद कानपुर देहात मुख्यालय के स्पोर्ट स्टेडियम में हुआ टूर्नामेंट मैच,
error: कॉपी नहीं होगा भाई खबर लिखना सिख ले