भारतीय किसान यूनियन भानु की जिला स्तरीय मासिक पंचायत जिला विश्रामगृह मंडी परिषद में संपन्न हुई

भारतीय किसान यूनियन भानु की जिला स्तरीय मासिक पंचायत जिला विश्रामगृह मंडी परिषद में संपन्न हुई

Share with
Views : 169
 भारतीय किसान यूनियन भानु  की जिला स्तरीय मासिक पंचायत जिला महामंत्री अशोक राठौड़ की अध्यक्षता में कृषक विश्रामगृह मंडी परिषद में संपन्न हुई पंचायत मैं मैं श्रीमान जिला गन्ना अधिकारी को संबोधित 6 सूत्रीय ज्ञापन दिया गया को संबोधित करते हुए श्री अशोक राठौड़ ने कहा की आए दिन गन्ना किसानों को हो रही समस्याएं से निपटने के लिए भारतीय किसान यूनियन ने हुंकार भरी है अब भ्रष्टाचारियों के खैर नहीं है मैं गन्ना किसानों का शोषण नहीं होने दूंगा पंचायत को संबोधित करते हुए तहसील अध्यक्ष नंदकिशोर राठौर ने कहा की लघु सीमांत किसान जिनके पास 2 से 3 पर्चियां हैं उनको गन्ना विभाग द्वारा पहले से दूसरी तीसरी फोर्निट तक   देनी होगी वरना भारतीय किसान यूनियन भानू ऐसे भ्रष्ट कर्मचारियों के खिलाफ आंदोलन करने के लिए तैयार रहेगा ,पंचायत को संबोधित करते हुए तहसील अध्यक्ष अमरिया रामगोपाल प्रजापति ने कहा की आए दिन गन्ना सेंटरों पर केंद्र प्रभारी की लापरवाही के चलते प्रत्येक गन्ना किसानों से पांच से दस  परसेंट लिया जाता है यह गलत है इसे रोकना होगा, पंचायत को संबोधित करते हुए ब्लॉक महामंत्री सुखलाल गंगवार ने कहा की आने वाले गन्ना  सत्र2023=24 में अच्छे बीज गन्ना विभाग द्वारा उपलब्ध कराए जाएं और सब्सिडी के साथ उपलब्ध कराया जाए गन्ना किसान 1200 से ₹1500 में बीज खरीदना है और उसका गाना ₹350 में ही बिकता है यह गन्ना किसान के साथ सरासर अन्याय हो रहा है गन्ना किसान के साथ ऐसा नहीं होना चाहिए इसे संगठन कतई बर्दाश्त नहीं करेगा पंचायत में उपस्थित ब्लॉक अध्यक्ष तारा सिंह फौजी पूरनपुर ब्लॉक अध्यक्ष बरखेड़ा प्रहलाद भॊजपाल तहसील महामंत्री दौलत सिंह अमरिया, जिला सचिव रघुवर सिंह प्रजापति, बालमुकुंद ,राम बहादुर पाल, वीरेंद्र गिरी ,रोहन लाल राठौर, भागीरथ राठौर माखनलाल मौर्य डालचंद मौर्य ,डोरी लाल पाल , सुरेश पाल, विक्रम सिंह, अवनीश कुमार राठौर, रामप्रसाद, डोरी लाल शर्मा ,नन्हेंलाल कश्यप मीडिया प्रभारी,प्रभु दयाल शर्मा होरीलाल,  ओमप्रकाश कश्यप, पूरनलाल पासवान,, बेणीराम मौर्य ,ओमकार पासवान ,इमरान खान दयाराम, ओमकार, छदंबी लाल ,सोमवती, मुन्नी देवी, जमुना देवी ,रामकली ,तारावती सहित सैकड़ो कार्यकर्ता पंचायत में उपस्थित रहे
error: कॉपी नहीं होगा भाई खबर लिखना सिख ले