बहराइच मृत बन्दरों के ढेर की फोटो व खबर सोशल मीडिया पर हो रही वायरल
बहराइच जिले के कतर्नियाघाट वन्य जीव प्रभाग की मृत बन्दरों के ढेर की फोटो व खबर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। उक्त वायरल फोटो और खबर को संज्ञान लेकर वन विभाग ने वायरल खबर पर टीम गठित कर जांच शुरू करने का आदेश दिया है कतर्नियाघाट के डीएफओआकाशदीप बधावन ने टीम गठित कर जांच के निर्देश भी दे दिए हैं । सोशल मीडिया में वायरल फोटो एक से दो महिने पुराना बताया गया है तथा वायरल फोटो कतर्नियाघाट वन्य जीव प्रभाग के मोतीपुर वन रेंज के खपरा वन चौकी की बतायी जा रही है वायरल खबर में बताया गया कि खपरा चौकी के आसपास बीते 21 अगस्त को लगभग 50 से अधिक बंदर किसी शिकारी द्वारा मारकर फेंक दिया गया आरोप है कि वन विभाग ने खुद को बचाने के लिए बंदरों को बिना जांच किए ही दफन करवा दिया इसका आरोप फॉरेस्ट गार्ड व वन दरोगा पर लगाया गया है और डीएफओ आकाशदीप बधावन ने वायरल खबर पर सोशल मीडिया पर अपना बयान एक वीडियो के द्वारा वायरल किया है जिसमें वह तमाम प्रकार की जांच कराने की बात कर रहे हैं जबकि इस सोशल मीडिया पर वायरल फोटो की प्रमाणिकता वन विभाग द्वारा ही किया जा सकता है। वहीं डीएफओ वन क्षेत्राधिकारी मोतीपुर एसके तिवारी की अध्यक्षता में गठित टीम में वन क्षेत्राधिकारी कतर्नियाघाट तथा दो वन दरोगा को शामिल किया गया है तथा सुरक्षा के लिए एसटीपीएफ के जवानों को भी शामिल किया गया है । डीएफओ ने कहा कि जो भी दोषी होगा चाहे वह वन विभाग का हो कार्यवाही की जायेगी ।