मोटा अनाज उपार्जन हेतु किसान पंजीयन की अवधि अब 15 अक्टूबर निर्धारित की गई है।

मोटा अनाज उपार्जन हेतु किसान पंजीयन की अवधि अब 15 अक्टूबर निर्धारित की गई है।

Share with
Views : 214
शिवपुरी, 5 अक्टूबर 2023/ वर्तमान में गिरदावरी में अपेक्षित प्रगति न होने के कारण खरीफ विपणन वर्ष 2023-24 में समर्थन मूल्य पर धान एवं मोटा अनाज उपार्जन हेतु किसान पंजीयन की अवधि अब 15 अक्टूबर निर्धारित की गई है।जिला आपूर्ति अधिकारी ने बताया कि किसान पंजीयन में किसान का वितरण समग्र पोर्टल एवं विगत वर्ष के पंजीयन डाटावेस से तथा किसान द्वारा धारित भूमि रकबा एवं खसरे की जानकारी भू-अभिलेख के डाटाबेस से प्राप्त की जाकर पंजीयन में किसान का विवरण, रकबे एवं बोई गई फसल एवं उसके रकबे की जानकारी के साथ आवेदन कृषक द्वारा पंजीयन केन्द्र पर उपलब्ध कराया जाएगा। जिसमें बोए गए रकबे की जानकारी किसान द्वारा स्वयं उपलब्ध कराई जाएगी। किसान भाई अपनी सुविधाजनक रूप से खरीफ फसल धान एवं मोटा अनाज का पंजीयन कराए। किसानों की सुविधा को दृष्टिगत रखते हुए शासन द्वारा किसान पंजीयन की अवधि 15 अक्टूबर तक बढ़ाइ गई है। पंजीयन से शेष रहे किसान भाई 15 अक्टूबर तक अपनी बोई गई फसल धान, ज्वार एवं बाजरा का पंजीयन करा सकते है।
error: कॉपी नहीं होगा भाई खबर लिखना सिख ले