शिवपुरी आगामी विधानसभा निर्वाचन 2023 की तैयारी
शिवपुरी, 5 अक्टूबर 2023/ आगामी विधानसभा निर्वाचन 2023 की तैयारी के संबंध में जिला अथवा विधानसभा स्तरीय मास्टर ट्रेनर्स का प्रशिक्षण शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय शिवपुरी में 7 अक्टूबर को प्रातः 10 बजे से आयोजित किया जाएगा।जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी एवं नोडल अधिकारी (प्रशिक्षण) ने समस्त अनुविभागीय अधिकारी एवं रजिस्ट्रीकरण अधिकारी को निर्देश दिए है कि चयनित एवं नियुक्त किए गए जिला अथवा विधानसभा स्तरीय मास्टर ट्रेनर्स को उक्त प्रशिक्षण में निर्धारित समय पर अनिवार्य रूप से उपस्थित होने के लिए निर्देशित करें।