शिवपुरी रघुवंश सिंह द्वारा अबैध शराब को रोकने के लिये चलाये जा रहे अभियान
पुलिस अधीक्षक महोदय शिवपुरी रघुवंश सिंह द्वारा अबैध शराब को रोकने के लिये चलाये जा रहे अभियान व अति.पुलिस अधीक्षक महोदय संजीव मुले एवं एसडीओपी महोदय अजय भार्गव के द्वारा लगातार दिये जा रहे निर्देशो के क्रम में दिनांक 07.10.23 को जरिये मुखविर सूचना पर से सामुदायिक भवन के पास गौशाला में गोलू गोस्वामी पुत्र मोहन गोस्वामी उम्र 20 साल निवासी गौशाला शिवपुरी के कब्जे से अबैध शराब करीबन 60 लीटर मिली जिसे जप्त कर आऱोपी गोलू गोस्वामी को गिरफ्तार किया गया।गिरफ्तार कर जेल भेजा गया ।
उक्त कार्य में निरीक्षक विकास यादव, प्र प्रआर.570 विनय कुमार सिंह मय प्र.आऱ. 374 गजेन्द्र, प्र.आर. 808 अजय शर्मा,आर.811 वासुदेव यादव आर. चा. 259 शरद यादव की महत्वपूर्ण भूमिका रही है ।