बलरामपुर मंडलायुक्त देवीपाटन गोण्डा व पुलिस द्वारा नवरात्रि पर्व के अवसर मेला परिसर का किया गया नि
मंडलायुक्त देवीपाटन गोण्डा व पुलिस उपमहानिरीक्षक देवीपाटन परिक्षेत्र गोण्डा द्वारा आगामी नवरात्रि पर्व के अवसर पर आदि शक्ति मां पाटेश्वरी देवीपाटन धाम के दर्शन हेतु श्रद्धालुओं की सुरक्षा एवं यातायात व्यवस्था के सुचारु रुप से संचालन हेतु मेला परिसर का किया गया निरीक्षण व यातायात सुरक्षा सम्बन्धी दिए गए आवश्यक दिशा- निर्देश।
मंडलायुक्त देवीपाटन गोण्डा योगेश्वर राम मिश्रा पुलिस उपमहानिरीक्षक देवीपाटन परिक्षेत्र गोण्डा अमरेन्द्र प्रसाद सिंह ने आगानी नवरात्रि पर्व के अवसर आदि शक्ति मां पाटेश्वरी देवीपाटन मेला दर्शन हेतु आने वाले श्रद्धालुओं की सुरक्षा एवं यातायात व्यवस्था, सुरक्षा उपकरण, बैरियर एवं पार्किंग व्यवस्था, पुलिस सहायता केंद्र आदि का निरीक्षण कर सुरक्षा व्यवस्था की जायजा लिया और सुचारु रुप से संचालन हेतु सुरक्षा कर्मियों को यातायात सम्बन्धी आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये। इस अवसर पर जिलाधिकारी बलरामपुर व पुलिस अधीक्षक बलरामपुर व अपर पुलिस अधीक्षक उत्तरी योगेश कुमार एवं अन्य अधिकारी कर्मचारी गण मौजूद रहे