बहराइच मोतीपुर पुलिस ने पकडी शराब बनाने की अवैध फैक्ट्री

बहराइच मोतीपुर पुलिस ने पकडी शराब बनाने की अवैध फैक्ट्री

Share with
Views : 159
बहराइच जिले केथाना मोतीपुर के प्रभारी निरीक्षक श्रीधर पाठक ने मुखविर की खास सूचना पर ग्राम लालपुर चांदाझार में 7 जरिकेन में लगभग 150 लीटर कच्ची अपमिश्रित शराब व शराब बनाने  के उपकरण व एक इंजन पम्पसेट व एक अदद मोटर साइकिल बजाज सीटी- के साथ अभियुक्त राधेश्याम पुत्र रामशंकर निवासी चमारनपुरवा दा0 लालपुर चांदाझार को गिरफ्तार किया है। मुखबिर खास सूचना मिली कि ग्राम लालपुर चांदाझार में गन्ने के खेत में अभियुक्त राधेश्याम उपरोक्त  भट्टी लगाकर भारी मात्रा में कच्ची शराब बना रहा है । सूचना पर विश्वास कर दबिश दी गयी तो अभियुक्त को शराब बनाते हुए रंगे हाथों पकडा गया, मौके पर भट्टी, शराब बनाने के उपकरण एवं शराब बनाने सामग्री बरामद हुआ। बरामद 4000 लीटर लहन को मौके पर ही नष्ट किया गया। संबंधित धाराओं में अभियुक्त पर मुकदमा पंजीकृत कर जेल भेज दिया गया।
error: कॉपी नहीं होगा भाई खबर लिखना सिख ले