घुवारा।।घुवारा मलहरा मार्ग पर सिमीरिया तिगेला पर लगाया जाम
घुवारा थाना भगवा क्षेत्र के सिमरिया तिराहा पर बीते गुरुवार की शाम करीब 4 बजे घर के सामने से लापता हो गया था जिसकी रिपोर्ट उपथाना घुवारा में परिजनों के द्वारा की गई लेकिन पुलिस की लचर कार्यशैली के कारण 20 घण्टे हो गए और कोई सुराग नही लग पाया है।
गुस्साएं परिजनों सहित ग्रामीणों ने छतरपुर घुवारा मार्ग पर चक्का जाम कर दिया है मौके पर भारी पुलिस बल मौजूद है।