मेरठ क्षत्रिय समाज में चेतना चिंतन बैठक कर किया शक्ति प्रदर्शन

मेरठ क्षत्रिय समाज में चेतना चिंतन बैठक कर किया शक्ति प्रदर्शन

Share with
Views : 171
मेरठ रविवार को साकेत की गोल मार्केट सहकारी समिति आवास स्थित स्पोर्ट क्लब मैदान में लाखों की संख्या में क्षत्रिय समाज के लोगो ने शिरकत की।बैठक के मुख्य अतिथि रहे भाजपा के पूर्व विधायक ठाकुर संगीत सोम ने क्षत्रिय समाज से एक होकर समाज को मजबूत बनाने का आह्वान किया।सहारनपुर मेरठ मंडल स्तरीय चेतना चिंतन बैठक क्षत्रिय समाज मे लाखों लोग केसरिया रंग की पगड़ी पहनकर पंडाल में पहुंचे और वक्ताओं के विचार सुने इतना ही नहीं वक्ताओं के विचारों पर क्षत्रिय समाज के लोगों ने अमल करने का भी अमल करने का भी संदेश दिया।बैठक के मुख्य स्थिति रहे ठाकुर संगीत सोम ने एएमयू जैसी शिक्षा संस्थाओं पर ताला लगाने की मांग की।उन्होंने कहा कि एएमयू जैसी शिक्षा संस्थान शिक्षा नहीं आतंकवाद का पाठ पढ़ा रही है। ऐसी शिक्षा संस्थानों को पूरे भारत में ताला लगा देना चाहिये।संगीत सोम ने कहा कि क्षत्रिय समाज कानून के दायरे में रहकर अपने अधिकार को ठोकर मांगना जानता है।
इसके लिए उसे किसी के लिए बाध्य है रहने की आवश्यकता नहीं है।इसके बाद उन्होंने कहा कि साप्ताहिक बाजारों में ठेली लगाने वालों से शाम के समय एक आदमी आता है। और उनकी पचास रुपए की पर्ची काटता है क्या आपने और हमने कभी यह सोचा है कि यह पैसा कहां जाता है और कौन लेकर जाता है। यह पैसा देश विरोधी संगठन इस्तेमाल करता है।  उन्होंने हमास और इजरायल का जिक्र करते हुए कहां की देश में आतंकियों फन कुचलना बहुत जरूरी है।
error: कॉपी नहीं होगा भाई खबर लिखना सिख ले