बलरामपुर नवरात्र पर्व पर आम जनमानस को शुद्ध खाद्य पदार्थ उपलब्ध कराए जाने हेतु चलाया गया अभियान
बलरामपुर जिलाधिकारी अरविंद सिंह के निर्देशानुसार नवरात्र पर्व पर आम जनमानस को विशुद्ध खाद्य पदार्थ उपलब्ध कराए जाने के उद्देश्य से अभियान के अन्तर्गत चार नमूने संग्रहकर जांच के लिए प्रयोगशाला भेजे गए। आम जनमानस को व्रत में प्रयोग किए जाने वाले खाद्य पदार्थों को विशुद्ध रूप उपलब्ध कराने के उद्देश्य से लौम्या मिष्ठान भण्डार, बलरामपुर चौराहा से खोया का नमूना, रितेश कुमार से छुहारा माहे- वाम व्राण्ड, केसरी प्रसाद बलरामपुर रोड कुट्टू का आटा हरि कृष्णा ब्राण्ड तथा अमित कुमार चौरसिया बलरामपुर रोड से पेम्ड डिविंग वाटर अमृत मियो व्राण्ड नमूना संग्रह किया गया।अभिमान दल में खाद्य सुरक्षा अधिकारी सत्यवीर सिह, कृतिश कुमार वर्मा, श्रीराम मौर्य, शेरा दयाल तिवारी शामिल रहे।