शिवपुरी पुलिस की अवैध हथियारों के विरुद्ध कार्यवाही,

शिवपुरी पुलिस की अवैध हथियारों के विरुद्ध कार्यवाही,

Share with
Views : 224
शिवपुरी - पुलिस अधीक्षक शिवपुरी  रघुवंश सिंह भदौरिया द्वारा आगामी चुनावों के मद्देनजर अवैध गतिविधियों एवं अवैध हथियारों के विरुद्ध कार्यवाही करने के लिये निर्देश दिये गये हैं । उक्त निर्देशों के पालन मे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शिवपुरी एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस अनुभाग शिवपुरी के मार्गदर्शन मे थाना देहात द्वारा चलाए जा रहे अवैध मादक पदार्थ कारोवार, अवैध हथियार, अवैध शराव संवंधी बदमाशों की धरपकड़ हेतु अभियान के पालन में आज दिनांक 16.10.2023 को थाना देहात पर मुखबिर से सूचना मिली की एक व्यक्ति गौशाला के पास अपनी कमर मे अवैध कट्टा खुरसे हुये कोई वारदाद को कारित करने की नियत से घूम रहा है । सूचना मिलते ही थाना देहात पुलिस द्वारा तुरंत कार्यवाही करते हुये मुखबिर के बताये स्थान पर पुलिस टीम को रबाना किया । पुलिस टीम मौके पर पहुंची तो मुखबिर के बताये हुलिये का एक व्यक्ति दिखा जो पुलिस को आता देख भागने लगा जिसे पुलिस टीम द्वारा घेराबंदी कर पकड़ा नाम पता पूछने पर अपना नाम आकाश पुत्र परमानंद जोगी उम्र 20 साल निवासी गणेशगली पुरानी शिवपुरी का होना बताया और तलासी ली तो उसके पास से एक 315 बोर का देशी कट्टा एवं दो जिंदा राउण्ड मिले जिन्हे जप्त कर आरोपी के खिलाफ थाना देहात पर धारा 25,27 आर्म्स एक्ट का पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया ।
error: कॉपी नहीं होगा भाई खबर लिखना सिख ले