बहराइच महिलाओं पर हो रहे अपराध के प्रति मिशन दीदी शक्ति के तहत किया गया जागरूक

बहराइच महिलाओं पर हो रहे अपराध के प्रति मिशन दीदी शक्ति के तहत किया गया जागरूक

Share with
Views : 167
बहराइच जिले के थाना मोतीपुर अंतर्गत नगर पंचायत मिहींपुरवा के रामलीला मंचन स्थल पर  मंगलवार को रात्रि मिशन शक्ति दीदी के तहत महिलाओं से वार्ता कर मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा चलाए जा रहे 10 दिवस के शारदीय नवरात्रि अभियान के दौरान थाना अध्यक्ष मोतीपुर श्रीधर पाठक ने नारी सुरक्षा नारी सम्मान तथा नारी स्वालंबन के बारे में बताया , एवं शासन द्वारा निर्गत आदेश निर्देशों से सबको अवगत कराया । तथा बालिकाओं और महिलाओं पर हो रहे अपराध के प्रति उन्हें जागरूक किया । महिला संबंधित घटित अपराध की शिकायत के लिए टोल फ्री नंबर 1090,1098,1076,112,1930,181,108, यूपी व साइबर संबंधित अपराध शिकायत के लिए टोल फ्री नंबर की जानकारी दी गई ।तथा सरकारी योजनाएं कन्या सुमंगला योजना मातृ वंदना योजना वृद्धा पेंशन योजनाओं के संबंध में अवगत कराया गया।
error: कॉपी नहीं होगा भाई खबर लिखना सिख ले