ग्राम पंचायत मुडगुडी का जहां लगा ट्रांसफॉर्म कई दिनों से जला हुआ है
मामला है तहसील मानपुर अंतर्गत ग्राम पंचायत मुडगुडी का जहां लगा ट्रांसफॉर्म कई दिनों से जला हुआ है जिस पर बिजली विभाग के अधिकारियों को सूचना दी गई किंतु ना ही कोई अधिकारी कुछ कहने को तैयार है ना ट्रांसफॉर्म बदलने के लिए न सुनने को तैयार है आपको बता दें की उमरिया जिले के मानपुर जनपद अंतर्गत ग्राम पंचायत मुडगुडी के कनौर बरही मार्ग पर लगभग 50 दिनो से ट्रांसफॉर्म 100 के वि का जला हुआ है जिससे 50 से 60 किसान प्रभावित है जिसकी सूचना किसानों द्वारा संबंधित विभाग को दी गई लेकिन आज दिनांक तक विभाग द्वारा ट्रांसफार्मर बदलने की कोसिश नहीं किया गया ट्रांसफॉर्म जले होने से किसनों की धान की फसल लहलहाती हुई सूखने की कगार पर आ चुकी है और तो और कई ग्रामीणों को पेयजल का संकट उत्पन्न हो चुका है लोग अपनी प्यास बुझाने के लिए बूंद बूंद पानी को तरस रहे हैं वही किसानों का कहना है कि हम सभी किसानों का बिजली का बिल समय-समय पर भुगतान किया जा रहा है तब भी बिजली विभाग द्वारा ट्रांसफॉर्म नहीं बदला जा रहा है