बलरामपुर में निराश्रित गोवंशो से किसानों को मिलेगी निजात

बलरामपुर में निराश्रित गोवंशो से किसानों को मिलेगी निजात

Share with
Views : 153
बलरामपुर हरैया सतघरवा विकासखंड के सीमावर्ती गांव बरदौलिया में 20 लाख 34 हजार की लागत से 300 गोवंश को संरक्षित करने के लिए गौशाला का निर्माण कराया गया है। जिसका उद्घाटन बुधवार को मुख्य विकास अधिकारी संजीव कुमार मौर्य ने फीता काट कर और गोवंशों का पूजन करके किया।उद्घाटन अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि सरकार की जनकल्याणकारी योजना में से गौशाला निर्माण कर उसमें छुट्टा गोवंशों को संरक्षित करना सरकार की प्राथमिकता है। उसी को देखते हुए जनपद में सबसे बड़ा गौशाला बनवाया गया है। छुट्टा गोवंशों  की वजह से किसानों का फसल चौपट हो जाता है। इस गौशाला का संचालन होने से क्षेत्र के किसानों की फसलों की नुकसान नहीं होगी। इसी तरह अन्य गौशाला भी बनवाया जा रहा है। इस मौके पर जिला विकास अधिकारी गिरीश कुमार पाठक, डीसी मनरेगा सतीश चंद्र त्रिपाठी, पी०डी० चंद्र प्रकाश श्रीवास्तव, खंड विकास अधिकारी अनूप कुमार सिंह, ग्राम पंचायत अधिकारी विकास श्रीवास्तव, ग्राम प्रधान रेखा सोनी तथा प्रधान प्रतिनिधि राजेश कुमार सोनी समेत स्थानीय ग्रामीण मौजूद रहे।
error: कॉपी नहीं होगा भाई खबर लिखना सिख ले