शिवपुरी जिले के मणि खेड़ा के पावर हाउस पर 12 गांव के किसानों ने फोर लाइन सड़क पर लगाया चक्का

शिवपुरी जिले के मणि खेड़ा के पावर हाउस पर 12 गांव के किसानों ने फोर लाइन सड़क पर लगाया चक्का

Share with
Views : 257
शिवपुरी जिले के कोलारस अनुविभाग के अंतर्गत आने वाले मणिखेड़ा पावर हाउस से जुड़े ग्राम पंचायत डेहरवारा अटारा मडीखोडा गिर मोहरा कुशयार ठेओ सहारा मालाखेडी मैधावेली वलेहरा बादलहार मितौली राजगढ आदि के किसानों को मणि खेड़ा के पावर हाउस से 10 दिन से बिजली नहीं दी जा रही है इस कारण परेशान किसानों ने दिनांक/27/10/2023, शुक्रवार को सुबह 11 बजे फोर लाइन सड़क पर मणि खेड़ा के पावर हाउस पर चक्का जाम लगा दिया है ग्राम पंचायत डेहरवारा कुशयारा ठेओ सहारा के सरपंच रिंकू धाकड बृजेश शर्मा अजय रावत बंटी रावत हमीर सिंह धाकड़ आदि लोगों का कहना है मुकेश यादव को यहां से हटाया जावे हमेशा हम किसानों लोगों से अवैध वसूली की मांग करता है   सब किसानों को भरपूर बिजली देलाई जावे नहीं तो हम सब लोग चुनाव का बहिष्कार करेंगे विधायक महेंद्र सिंह यादव कोलारस एवं जनपद अध्यक्ष भरत सिंह चौहान व कोलारस थाना प्रभारी जितेंद्र सिंह एवं पुलिस स्टाफ सहित सभी लोगों ने किसानों को समझाइए देकर चक्का जाम को खुलवाया चक्का जाम में उपस्थित सुरेंद्र सिंह चौहान कन्हैयालाल रावत  उपस्थित किसानों आदि ,,
error: कॉपी नहीं होगा भाई खबर लिखना सिख ले