बारां छीपाबड़ौद मे मतदाताओं जागरुकता रैली एवं नुक्कड़ नाटक का आयोजन
बारां छीपाबड़ौद आगामी 25 नवम्बर को आयोजित होने वाले विधान सभा चुनावों को लेकर पंचायत समिति छीपाबड़ौद के तत्वाधान में मतदाताआंे को मतदान करने हेतु जागरुकता के लिए ग्राम पंचायत रांई मौखमपुरा मे नुक्कड़ नाटक एवं ग्राम पंचायत छीपाबड़ौद मे रैली को आयोजन किया गया। ग्राम पंचायत द्वारा नुक्कड़ नाटको का आयोजन कर शत-प्रतिशत मतदान करने मतदान का महत्व के बारे में जानकारी दी गई। नुक्कड़ नाटक एवं रैलीयो का आयोजन आागामी दिवसों मे अन्य ग्राम पंचायत मे भी आयोजन किया जावेगा। सोमवार को ग्राम पंचायत मानपुरा मे नुकक्ड़ नाटक एवं बिलेण्डी मे रैली का आयोजन किया गया था। उक्त आयोजन के दौरान ग्रामवासी एवं ग्राम पंचायत के कार्मिक भी उपस्थित रहे। उक्त जानकारी विकास अधिकारी कैलाश मीणा द्वारा उपलब्ध करवायी गई।