राघौगढ़ ग्राम कोलआ डांग गांव में राघौगढ़ ग्राम कोलआ डांग गांव में
राघौगढ़ ग्राम कोलआ डांग गांव में हकाई कर रहे एक किसान के खेत में 6 फिट की ऊंची मूर्ति ट्रैक्टर के पंजे में उलझ कर निकली भगवान विष्णु की प्रतिमा किसान ने देखा तो किसान अचंभित हो गया और किसान ने फिर गांव से और लोग बुलाया और मूर्ति को देखा तो विष्णु भगवान की थी यह मूर्ति बहुत प्राचीन कालों की है ऐसी मूर्ति कभी किसी ने देखी नहीं है और लोगो ने मूर्ति चमत्कार बताया चमत्कार और पानी से स्नान कराया फिर इसके बाद दूध भी चढ़ाया फिर कोलआ गांव मे लोगो की संख्या बहुत बढ़ गई और दर्शन करने कल्याण सिंह गुर्जर के खेत पर पहुंचे भारी मात्रा में और लगभग दूर-दूर से भी आ रहे हैं