फिरोजाबाद में रिश्ते का दामाद व साला ही निकला असली कातिल

फिरोजाबाद में रिश्ते का दामाद व साला ही निकला असली कातिल

Share with
Views : 117
रिश्ते का दामाद व साला ही निकला असली कातिल मामला थाना खैरगड के गांव नायकपुर निवासी कालीचरण का है प्रतापपुर चौराहे पर एक अज्ञात बुजुर्ग की लाश  दिखाई दी पुलिस को सूचित किया गया पुलिस ने डैड बॉडी को पोस्टमार्डम के लिए भेज दिया तत पश्चात पुलिस कातिलों की खोज में जुट गई एसओजी  सर्विलांस  व थाना खैरगड के संयुक्त आपरेशन में 24 घंटे के अंदर ही कातिल दामन अन्जुल यादव व साले श्रीकृष्ण यादव को धर दबोचा मामला प्रॉपर्टी से जुड़ा हुआ है कालीचरण प्रॉपर्टी अपनी गोदी ली हुई साले की बेटी को नहीं देना चाहता था इसी कारण उसकी हत्या दामाद एवं साले ने  मिलकर उसी के अंगौछा का फन्दा बनाकर की साला पहले भी हत्या के मामले में जेल जा चुका है एसपी ग्रामीण रण विजय सिंह ने खुलासा किया है।

error: कॉपी नहीं होगा भाई खबर लिखना सिख ले