बारां छीपाबड़ौद कस्बे में आवारा पशुओं का इतना ज्यादा आतंक
बारां छीपाबड़ौद कस्बे में आवारा पशुओं का इतना ज्यादा आतंक बढ रहा है कि आपको ही आवारा पशुओं देखकर रास्ता बदलना होगा। जी हां छीपाबड़ौद कस्बे के प्रमुख मार्गों जैसे डौलम चौराहा नाका चुंगी पंजाब कालोनी बस स्टैंड सुभाष पार्क सब्जी मंडी सरकारी अस्पताल हाट चौक हनुमान चौराहा पंचायत समिति के सामने अकलेरा नाका समेत अन्य कई चौराहों और मार्गों पर आवारा पशुओं का जमावड़ा इस कदर लगा लगा रहता है कि।शायद आप कभी छीपाबड़ौद कस्बे में प्रवेश करें तो आपको ही रास्ता बदलकर अपने तय मार्ग पर पहुंचना होगा।इतना ही नहीं बल्कि कस्बे के चप्पे चप्पे पर अवैध पार्किंगों की तर्ज पर लोग अपने अपने वाहनों को कहीं भी खड़ी कर देते हैं।जिसके कारण दुर्घटनाओं का अंदेशा बना रहत…