बलरामपुर में नागरिक कल्याण कार्यक्रम के तहत मुर्गी चूजा पालन कार्यक्रम का शुभारंभ
बलरामपुर सोमवार नवीं वाहिनी बलरामपुर की सीमा चौकी कोयलाबास के कार्यक्षेत्र के जरवा कैंप ओल्ड लोकेशन में ऋषिपाल सिंह,द्वितीय कमान अधिकारी,नवीं वाहिनी के कुशल नेतृत्व में नागरिक कल्याण कार्यक्रम के अंतर्गत मुर्गी पालन वितरण का शुभारंभ किया गया। वितरण के दौरान बताया गया कि सशस्त्र सीमा बल द्वारा उठाया जा रहा यह कदम सराहनीय है। जिससे इस योजना से सीमावर्ती ग्रामीणों के बेरोजगार युवाओं को अपना खुद का व्यवसाय व आय बढ़ाने में मदद मिलेगा तथा नवीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल द्वारा चलाई जा रही जनकल्याण कार्यक्रम का प्रंशसा करते हुए सशस्त्र सीमाबल के जवानो की प्रशंसा की। कार्यक्रम के दौरान सहायक कमांडेंट संजय कुमार शर्मा नौवी वाहिनी,अल्ताफ अली IB (intelligence Bureau ), कल्याण सेवा संस्था (NGO), प्रधान सकील अहमद जरवा व बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे।