गुर्जर आरक्षण संघर्ष समिति प्रदेशाध्यक्ष विजय बैंसला का छीपाबड़ौद दौरा

गुर्जर आरक्षण संघर्ष समिति प्रदेशाध्यक्ष विजय बैंसला का छीपाबड़ौद दौरा

Share with
Views : 342
 कुलदीप सिंह सिरोहीया/ बारां/ छीपाबड़ौद गुर्जर आरक्षण संघर्ष समिति के प्रदेश अध्यक्ष श्री विजय बैंसला का पांच दिवसीय बारां जिले के प्रवास चल रहें हैं | इस दौरान छबड़ा छीपाबड़ौद विधानसभा क्षेत्र के प्रवास के दौरान जगह-जगह स्वागत किया इस प्रवास के दुसरे दिन 10 अप्रैल को छीपाबड़ौद के देवनारायण भगवान मंदिर हरनावदा जागीर में जन सभा का आयोजन किया गया | गुर्जर समाज द्वारा राजकीय प्रेमसिंह महाविद्यालय से विजय बैसला जी को घोड़ी पर बिठा कर देवनारायण मंदिर तक एक भव्य जूलूस के रूप में स्वागत सत्कार किया गया | मंच संचालन प्रधानाचार्य हरिसिंह गोचर द्वारा किया गया | कार्यक्रम की शुरूआत द्वीप प्रज्वलित कर 73 वीर शहीदों को नमन करते हुए की गई | श्रीमान विजय बैंसला जी के संबोधन कि शुरूआत कर्नल साहब के द्वारा दिए गए अच्छा स्वास्थ्य अच्छी शिक्षा के नारे के साथ की गई | जिसमें उन्होंने संपूर्ण एमबीसी समाज को बालिका शिक्षा को आगे बढ़ाने का आव्हान किया | ग्रामीण  प्रवास के दौरान क्षेत्र कि शिक्षा व्यवस्था पर गहरा दुख व्यक्त किया उन्होंने छीपाबड़ौद में बच्चों के लिए गुर्जर छात्रावास का जल्द संचालन करने की बात कही | इस दौरान अंतराष्ट्रीय गुर्जर महासभा तहसील अध्यक्ष नरवर सिंह गुर्जर ने छात्रावास निर्माण में भूमि आवंटन प्रकिया में आ रही बाधाओं के बारे में विस्तार से समाज के लोगों के सामने रखी | और राजनेताओं से इसमें सहयोग कि मांग कि गई | गुर्जर समाज ने एक राय होकर प्रेम सिंह सिंघवी महाविद्यालय के सामने गुर्जर समाज छात्रावास भूमि कि कानूनी प्रकिया पुरी होने पर निर्माण शुरू करने के साथ ही समाज के भामाशाहों कि और से आर्थिक  राशि कि घोषणा कि गई | जिसमें आरक्षण संघर्ष समिति के लोकसभा प्रभारी गिर्राज गुर्जर द्वारा एक लाख, पंचायत समिति अध्यक्ष पप्पू गुर्जर बांसखेड़ा द्वारा इक्कावन हजार रूपये, नंद सिंह घराटिया द्वारा 5100 , भरत तंवर बरावदा द्वारा 2100 रूपये कि घोषणा की गई | आरक्षण संघर्ष समिति सदस्य अतर सिंह गुर्जर एडवोकेट ने अपने संबोधन में कहा कि कर्नल साहब हमें शिक्षा के क्षेत्र में बहुत आगे बढ़ा गए हैं एवं सड़क पर लड़ना भी सिखा गए हैं l अब वोट हमारा हमारा राज तुम्हारा कि नीति नहीं चलेगी दोनों पार्टियों को एमबीसी समाज के लोगों को टिकट देने होंगे वरना एमबीसी समाज वक्त पर अपना निर्णय लेने के लिए तैयार है हमारे विधानसभा में एमबीसी वर्ग (गुर्जर, गडरीया,बंजारा, गाडिया लोहार, राईका/रबारी) समाज के लगभग 30000 से 40000  वोट हैं फिर भी हमारे लोगों को दोनों पार्टियों से टिकट नहीं दिया जाता है | अब कर्नल साहब का समाज जाग उठा है वह अपनी राजनीतिक हिस्सेदारी प्राप्त करके रहेगा l विजय बैसला जी ने कहा कि समस्त किसान कौम को सत्ता हासिल करने के लिए मिलकर लड़ना होगा और समाज को एकजुट होने का संदेश दिया l आरक्षण संघर्ष समिति के अध्यक्ष देवेंद्र गुर्जर ने बताया कि समाज की नई पीढ़ी को कर्नल साहब के पद चिन्हों पर चलने के लिए प्रेरित किया l  इस कार्यक्रम में  गुर्जर आरक्षण संघर्ष समिति लोकसभा प्रभारी गिर्राज गुर्जर, मोखमपुरा झाड़ौता पुण्यार्थ  समिति अध्यक्ष सरपंच राम कल्याण गुर्जर, गुर्जर महासभा के संम्भागीय महामंत्री राजेन्द्र परोलिया हिंदू जागरण मंच प्रांत संयोजक रूप सिंह सूर्यवंशी, वीर गुर्जर विकास समिति छबड़ा अध्यक्ष राजमल गुर्जर, जीकेपी पुर्व अध्यक्ष कुलदीप बापचा,करण सिंह खालगपुरा,पुर्व छात्र संघ अध्यक्ष मोर सिंह गुर्जर,मानसिंह गुर्जर देव सेना जिला संयोजक , पुर्व अध्यक्ष हेमराज गुर्जर बांसखेड़ा, रामप्रसाद बरसत,श्री मती अनिता भाटिया,कम्पाउंडर भरत बैसला, देव सेना जिला महामंत्री रामपाल गुर्जर, नवल खटाना, राकेश सरसोदिया आदि मंचासीन रहे | कार्यक्रम में वीर गुर्जर विकास समिति तहसील अध्यक्ष महेंद्र सिंह गुर्जर, पुर्व अध्यक्ष नरेंद्र सिंह गुर्जर, कर्मचारी अध्यक्ष चंद्रमोहन गुर्जर,व्याख्याता लाखनसिंह गुर्जर,अध्यापक प्रवीन गुर्जर, अध्यापक सुल्तान गुर्जर एमबीसी  कल्याण परिषद जिला अध्यक्ष सीताराम बंजारा कुलदीप पोसवाल,छीतर लाल बांसखैड़ा, वरिष्ठ अध्यापक नवल गुर्जर पशुधन सहायक राम लखन गुर्जर, सोनू बांसरोटा, महेंद्र गुर्जर प्रहलादपुरा ,पिंकेश मीणा दिलराज गुर्जर, शिवराज गुर्जर, जितेंद्र गुर्जर,दीपक गुर्जर, आदि हजारों संख्या में महिलाएँ व पुरुष देर रात तक उपस्थित रहें।
error: कॉपी नहीं होगा भाई खबर लिखना सिख ले