सिद्धार्थनगर जिले में कुछ दबंगों ने एक युवक को लाठी-डंडों व धारदार हत्यार से पीट कर लहूलुहान कर दिया

सिद्धार्थनगर जिले में कुछ दबंगों ने एक युवक को लाठी-डंडों व धारदार हत्यार से पीट कर लहूलुहान कर दिया

Share with
Views : 336
सिद्धार्थनगर /जिले में कुछ दबंगों ने एक युवक को लाठी-डंडों व धारदार हत्यार से पीट कर लहूलुहान कर दिया। घायल युवक गेहूं की कटाई करके अपने घर वापस आ रहा था । मामला खेसरहा थाना क्षेत्र के कलनाखोर गांव का है घटना की वजह पुरानी रंजिश बताई जा रही है ।घायल युवक का इलाज मेडिकल कॉलेज सिद्धार्थनगर में हो रहा है जहां उसकी स्थिति गंभीर बताई जा रही है। घटना के बारे में पीड़ित युवक के भतीजे ने संजीव यादव ने बताया कि उसके चाचा गेहूं की कटाई करके दोपहर बाद घर लौट रहे थे कि गांव के ही निर्मल पासवान ,मिलन पासवान ने अपने अन्य रिश्तेदारों के साथ मिलकर धारदार हथियार से हमला कर दिया । पीड़ित युवक के भतीजे संजीव ने बताया कि निर्मल पासवान व उनके अन्य सहयोगी दबंग किस्म के व्यक्ति हैं इससे पहले भी वे दो तीन बार घर में घुस के उनलोगों  को मार चुके हैं ।आज जब उसके चाचा खेत से वापस आ रहे थे तो इन लोगों ने धारदार हथियार , लाठी डंडों से उनके चाचा पर हमला कर दिया और मरणासन्न अवस्था में उन्हें छोड़कर फरार हो गए । इन लोगों ने फौरन अपने घायल चाचा को मेडिकल कॉलेज सिद्धार्थनगर में भर्ती कराया जहां उनका इलाज चल रहा है और उनकी स्थिति चिंताजनक बनी हुई है । संजीव ने बताया कि खेसरा थाने में उन्होंने तहरीर दे दी है और मुकदमा भी पंजीकृत हो गया है अब वे लोग नामजद अभियुक्तों की गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं।

error: कॉपी नहीं होगा भाई खबर लिखना सिख ले