पिकप पर लदी हुई 16 अदद सीलापट जंगली सागौन व शीशम की विभिन्न नाप की चोरी की लकड़ी पुलिस ने की बरामद।

पिकप पर लदी हुई 16 अदद सीलापट जंगली सागौन व शीशम की विभिन्न नाप की चोरी की लकड़ी पुलिस ने की बरामद।

Share with
Views : 365
लरामपुर पुलिस अधीक्षक श्री केशव कुमार द्वारा अपराध व अपराधियों के रोकथाम व वांछित/वारंटी की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक श्रीमती नम्रिता श्रीवास्तव व क्षेत्राधिकारी ललिया श्री राधारमण सिंह के पर्यवेक्षण में तथा थानाध्यक्ष श्री अखिलेश कुमार पाण्डेय थाना हर्रैया के कुशल नेतृत्व में आज दिनांक 11.04.23 को उप निरीक्षक होसिला प्रसाद यादव, उमेश सिंह यादव,कांस्टेबल संजय गुप्ता, रमेश यादव, रविन्दर वर्मा,सुनील कुमार , मनीष प्रताप सिंह , लक्ष्मण यादव, देखभाल क्षेत्र रोकथाम जुर्म जरायम व चेकिंग संदिग्ध वाहन व्यक्ति से थाना क्षेत्र मे मामूर थे कि गोपनीय सूचना पर भड़सहिया से करीब 500 मीटर बनकटवा की तरफ समय करीब 02.10 बजे तीन  अभियुक्तो को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से एक अदद पिकअप जिस पर लदी 16 अदद सीलापट जंगली बेशकीमती सागौन व शीशम की विभिन्न नाप की चोरी की लकड़ी बरामद कर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 67/2023 धारा 379,411 IPC व धारा 26 भारतीय वन अधिनियम व धारा 27,29,31,51 वन्य जीव संरक्षण अधिनियम का अभियोग पंजीकृत कर अभियुक्तो को माननीय न्यायालय भेजा गया।
error: कॉपी नहीं होगा भाई खबर लिखना सिख ले