सिद्धार्थनगर::नगर विकास व ऊर्जा मंत्री ए.के.शर्मा का हुआ डुमरियागंज में आगमन
सिद्धार्थनगर::नगर विकास व ऊर्जा मंत्री ए.के.शर्मा का हुआ डुमरियागंज में आगमन।भाजपा कार्यकर्ताओं ने किया जोरदार स्वागत।भाजपा द्वारा सामाजिक न्याय सप्ताह अंतर्गत महात्मा ज्योतिबा फुले जी की 196 वें जयंती पर गोष्ठी कार्यक्रम में शामिल होंगे नगर विकास मंत्री। नगर पंचायत डुमरियागंज के राप्ती तट स्थित मंगल भवन में है कार्यक्रम।सदर विधायक श्याम धनी राही,पूर्व मंत्री डॉ सतीश चन्द्र द्विवेदी,पूर्व विधायक राघवेंद्र प्रताप सिंह समेत भारी संख्या में लोग कार्यक्रम में है मौजूद…