सनातन धर्म संत यात्रा का गांव गांव में हुआ स्वागत
सांगोद/कोटा जिले के सांगोद में बुधवार को विश्व हिंदू परिषद की ओर से सांगोद प्रखंड में दूसरे दिन बुधवार को यात्रा नाहरिया से चलकर गांवो से गुजरती हुई शाम को राजगढ़ पहुंची जिसमें संत महाराज रामदास जी भी साथ रहे नाहरिया गांव से प्रारंभ हुई सनातन धर्म यात्रा श्यामपुरा, देगनिया, मंडाप,कुंदनपुर अडूसा होते हुए राजगढ़ में इसका समापन हुआ यात्रा साथ चल रहे विश्व हिंदू परिषद के जिला मंत्री बनवारी हतोड़िया शंभू दयाल नागर ,नंद बिहारी नागर प्रेम गौतम का कुन्दनपुर हनुमान मंदिर पहुंचने पर चेतन वैष्णव हंसराज सेन हेमन्त सूंढ़किया हरीश गौत्तम अशोक नागर समेत कई युवाओं ने माला पहनाकर स्वागत किया/