मंडल स्तर पर मनाई श्री महाराणा प्रताप जयंती
आज दिनांक कों मनोहर थाना मंडल द्वारा हिन्दू जागरण मंच झालावाड़ जिला संयोजिका द्वारा मंडल स्तर पर श्री महाराणा प्रताप जयंती पर श्री महाराणा प्रताप एवं भारत माता की तस्वीर पर कुमकुम रोली तिलक वंदन एवं माल्यार्पण व श्री चरणों में पुष्प अर्पित करके मनाई पांच दिवसीय कार्यक्रम को देखते हुए मनोहर थाना के कार्यकर्ताओं द्वारा की मंच संचालन महेंद्र जी शर्मा द्वारा किया गया जिसमे बताया की 26 मई कों 51हजार कलश यात्रा लेने के लिए मातृशक्ति से आग्रह किया अधिक से अधिक संख्या में लाने का विचार विमर्श किया जिसमें मंडल से मनीष लुहार बहादुर सिंह खींची जिला संयोजिका विनीता ठाकुर दिनेश कुमार महेश साहू चंद्रवीर जी डीलर आदि उपस्थित रहें,