डीएम ने किया स्वास्थ्य उपकेंद्र भुसहर उचउवा,गुरचिहवा का निरीक्षण,सीएचओ की नियुक्ति करते हुए बेहतर ढं

डीएम ने किया स्वास्थ्य उपकेंद्र भुसहर उचउवा,गुरचिहवा का निरीक्षण,सीएचओ की नियुक्ति करते हुए बेहतर ढं

Share with
Views : 322
बलरामपुर डीएम डॉ महेंद्र कुमार द्वारा विकासखंड पचपेड़वा में उपकेंद्र भुसहर उचउवा एवं गुरचिहवा का निरीक्षण किया गया।उपकेंद्र भुसहर उचउवा टीम निरीक्षण के दौरान उपकेंद्र की दशा सही नहीं पाई गई, उपकेंद्र पर डिलीवरी नही हो रही है। डीएम ने निर्देश दिया की 1 माह के भीतर उपकेंद्र पर सभी व्यवस्था ठीक करते हुए डिलीवरी प्वाइंट बनाया जाए। उपकेंद्र गुरचिहवा के निरीक्षण के दौरान निर्माणाधीन सीएचओ कक्ष की गुणवत्ता सही नहीं पाई गई। करदाई संस्था का भुगतान रोके जाने का निर्देश दिया। उपकेंद्र तक पहुंचने का 200 मीटर का रास्ता सही कराए जाने का निर्देश एक्सइन पीडब्ल्यूडी को दिया।इससे पूर्व डीएम द्वारा पीएचसी विशुनपुर विश्राम में नवनिर्मित महिला वार्ड एवं प्रसव कक्ष का शुभारंभ किया गया। डीएम द्वारा इससे पहले किए गया निरीक्षण के दौरान पीएससी के बगल में वार्ड ना संचालित होने पर नाराजगी व्यक्त की गई थी, उन्होंने वार्ड को महिला वार्ड,प्रसव कक्ष बनाए जाने का निर्देश दिया था।इस दौरान डीएम ने विकासखंड पचपेड़वा में कोहरगड्डी बंधे का निरीक्षण किया। बंधे की मरम्मत कराए जाने का निर्देश सिंचाई विभाग के अधिकारियों को दिया।
error: कॉपी नहीं होगा भाई खबर लिखना सिख ले