ग्रामीणों ने ग्राम प्रधान पर लगाया भ्रष्टाचार का आरोप किया विरोध प्रदर्शन
बलरामपुर हर्रैया सतघरवा विकास खंड अन्तर्गत ग्राम पंचायत मोतीपुर कला के ग्रामीणो ने आरोप लगाते हुए बताया कि योगी सरकार मे किसानों को समृद्ध साली बनाने के लिए तरह तरह की योजनाएं ला रही है,किसानों के खेत में अच्छी फसल की उपज हो इसलिए गांव गांव में गौशाला बनाने का काम कर रही है,लेकिन गांव में बने गौशाला का जिम्मेदार द्वारा पालन
नही किया जाता है,जिससे किसान अत्यंत परेशान हैं,ऐसा ही मामला ग्राम पंचायत मोतीपुर कला का है, जहां ग्रामीणों ने गांव में गौशाला का पोल खोलते हुए ग्राम प्रधान पर भरष्टाचार का आरोप लगाया है।
ग्रामीणों का कहना है की गौवंशो को पीने के लिए गौशाला में पानी की व्यवस्था नही है, गौशाला मे मौजूद गाय बीमारियो का शिकार हो रही है,लेकिन जिम्मेदार मौन रहते,कुछ ग्रामीणों ने यह बताया कि भूख प्यास के कारण बीते दिनो कुछ गौवंशो ने दम तोड दिया था। गांव के पास मे बने गौशाला में लगभग सैकडो गौवंश है,लेकिन गौशाला की हालत पूरी तरह से जर्जर हैं,गौशाला मे एक गाय पीड़ित अवस्था में मिली जिसके शरीर से टैग भी निकला हुआ था है। गाय की खराब हालत देख पशु चिकित्सा अधिकारी शिवपुरा से फोन लाइन पर बात की गई तो उन्होंने बताया कि टीम भेजी गई है। ग्रामीणों द्वारा लगाए गए आरोप के सम्बंध में जब ग्राम प्रधान घनश्याम मौर्या से बात की गई तो उन्होंने ग्रामीणों द्वारा लगाए गए आरोपों को निराधार बताया