ग्राम विजयपुर मे श्री राम जानकी मन्दिर पर चल रही श्री मद भागवत कथा

ग्राम विजयपुर मे श्री राम जानकी मन्दिर पर चल रही श्री मद भागवत कथा

Share with
Views : 208
 राघौगढ़ गुना}ग्राम विजयपुर मे श्री राम जानकी मन्दिर पर चल रही श्री मद भागवत कथा मे पुजारी घन- श्याम भार्गव तथा आचार्य पंडित श्री नरहरि भार्गव जी के मुखारविंद द्वारा आज अश्वमेघ यज्ञ संबाद का वर्णन करते हुए बताया सुखदेव जी महाराज बोले हे राजा परीक्षित आपके पूर्वजो ने अश्वमेघ यज्ञ किया उसमे प्रथम श्री कृष्ण जी का प पूजन किया गया और ब्राह्मण, छत्रिया, वैश्य, शूद्र ऐबम् सभी ऋषि मुनि तथा देवता पधारे और शिशुपाल ,श्री कृष्ण की प्रथम पूजा सुनकर क्रोधित हुआ और भगवान् श्री कृष्ण को भरी सभा मे 101 गालियों से संबोधित किया भगवान् श्री कृष्ण जी क्रोधित हो गए तथा तभी सुदर्शन चक्र से शिशुपाल का बद्ध किया। इसके अलाबा श्री कृष्ण नारद संबाद, भीम जी के द्वारा राजा जरासंध का बद्ध, राजा दंत बक्र का श्री कृष्ण के द्वारा संहार, सुभद्रा जी का हरण आदि कथायो का वर्णन किया।
error: कॉपी नहीं होगा भाई खबर लिखना सिख ले