जिलाधिकारी की अध्यक्षता में मद्य निषेध एवं नशीली पदार्थ के रोकथाम के संबंध में बैठक संपन्न

जिलाधिकारी की अध्यक्षता में मद्य निषेध एवं नशीली पदार्थ के रोकथाम के संबंध में बैठक संपन्न

Share with
Views : 172
बलरामपुर जिलाधिकारी श्री अरविंद सिंह की अध्यक्षता में मद्य निषेध एवं नशीले पदार्थों के रोकथाम के संबंध में बैठक संपन्न हुई।बैठक में सशस्त्र सीमा बल के कमांडेंट उपस्थित रहे।
जिलाधिकारी ने कहा की नशीले पदार्थ पर रोकथाम के लिए सीमा पर विशेष रूप से निगरानी सशस्त्र सीमा बल, पुलिस एवं एक्साइज विभाग की संयुक्त टीम द्वारा की जाए। इसके लिए इंटेलिजेंस व्यवस्था को सुदृढ़ करते हुए प्रभावी कार्रवाई सुनिश्चित की जाए।उन्होंने कहा कि सीमा से लगे ग्रामों में नशीले पदार्थ के हानिकारक प्रभावों के बारे में जागरूकता गोष्ठी का आयोजन किया जाए। उन्होंने कहा कि नशीले पदार्थ का अवैध रूप से व्यापार करने वालों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही की जाए।
इस अवसर पर समस्त एसडीएम वर्चुअल रूप से जुड़े रहे। बैठक में एक्साइज इंस्पेक्टर अनंत कुमार मिश्रा व अन्य संबंधित अधिकारी/ कर्मचारी गण उपस्थित रहे।
error: कॉपी नहीं होगा भाई खबर लिखना सिख ले