बड़े ही धूमधाम से गणेश प्रतिमाओं का हुआ विसर्जन।

बड़े ही धूमधाम से गणेश प्रतिमाओं का हुआ विसर्जन।

Share with
Views : 165
बहराइच जिले के नगर पंचायत मिहीपुरवा में आज दिन शनिवार को बड़े ही धूमधाम के साथ गणेश प्रतिमाओं का विसर्जन किया गया।
नगर पंचायत मिहींपुरवा में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी गणेश चतुर्दशी के दिन कलश यात्रा के साथ  गणेश प्रतिमाओ का स्थापना किया गया। 19 से 22 सितंबर तक चले इस गणेश पूजन कार्यक्रम में पूजा समितियां द्वारा विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम आयोजित किए गए। रंगोली बूगी वूगी धार्मिक झांकियां एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम के दौरान पूजा पंडाल भक्तों से खचाखच भरे रहे।  दिन शनिवार को देर शाम बड़े ही धूमधाम के साथ गणेश प्रतिमाओं के विसर्जन के लिए शोभायात्रा निकाली गई। शोभायात्रा के दौरान सैकड़ो की संख्या में भक्त डीजे गानो की धुन पर नाचते झूमते शोभायात्रा में शामिल हुए। पूरा  नगर पंचायत मिहींपुरवा गणपति बप्पा मोरया के जयकारों से गूंजता रहा। गणेश प्रतिमाओं की शोभायात्रा नगर भ्रमण के बाद सरयू घाट गायघाट पर जाकर समाप्त हुई। गणेश प्रतिमाओं के विसर्जन से पहले सभी भक्तों ने गणपति बप्पा की पूजा अर्चना की,, उसके उपरांत गणेश प्रतिमाओं को सरयू के घाट के जल  में विसर्जित कर दिया। इस दौरान मोतीपुर पुलिस की व्यवस्था चाक चौबंद रही।
error: कॉपी नहीं होगा भाई खबर लिखना सिख ले