राघौगढ़ तहसील से भीषण दुर्घटना का मामला सामने आया
राघौगढ़ तहसील से एक बार और एक भीषण दुर्घटना का मामला सामने आ रहा है, बरखेड़ा खुर्द के पास एक डस्टर गाड़ी जो कि महाराष्ट्र MH-12 PH 6796 ने राघौगढ़ के कपिल राय की मोटरसाइकिल में पीछे से टक्कर मार दी मोटरसाइकिल पर सवार कपिल राय की जिला चिकित्सालय ले जाते समय रास्ते में ही की मृत्यु हो गई।। महाराष्ट्र की डस्टर गाड़ी फिलहाल में गाड़ी लेकर फरार हो गया है,मृतक कपिल राय बजाज फायनेंस में कार्य करते थे।