जिला शिवपुरी तहसील कोलारस के पडोरा चौक ,पर संत रामपाल जी का सत्संग सम्पन्न हुआ
रविवार को ,जिला शिवपुरी तहसील कोलारस के पडोरा चौक ,पर श्री यशपाल रावत जी ,एवम भूपेन्द्र रावत जी के वेयर हाउस पर संत रामपाल जी का सत्संग सम्पन्न हुआ,पूर्व विधायक श्री देवेंद्र जैन जी उपस्थित रहे उन्होंने ऐसे शुभ कार्य मैं भरपूर सहयोग करने का आश्वाशन दिया,सत्संग के दौरान संत रामपाल जी ने फरमाया कि जीव हमारी जाती है मानव धर्म हमारा ,हिन्दू मुस्लिम सिख ,ईसाई ,धर्म नही कोई न्यारा अर्थात,आज चाहे कोई हिन्दू ,मुस्लिम, सिख ,ईसाई ,जैन ,पारसी,कोई भी हो सभी एक ही परमात्मा के बच्चे है ,सबका मालिक एक ही है जिसका नाम कविर्देव है,सूक्ष्म वेद मैं लिखा है:-